स्थानांतरण प्रमाण -पत्र (टी. सी) प्राप्त करने के नियम-

स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को संबंधित विभागों से अदेय प्रमाण पत्र (नो-ड्यूज) लेना होगा।टी.सी. के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगी। आवेदन पत्र के साथ शुल्क की रसीद व अदेय प्रमाण- पत्र संलग्न कर कार्यालय में जमा करना होगा

कॉशन मनी लौटाने की विधि-

  • विद्यार्थी द्वारा टी.सी लेने के पश्श्चात कॉशन मनी का भुगतान होगा।
  • कॉशन मनी प्राप्त करने के लिए आवेदन के साथ प्रवेश की मूल रसीद दर्शन लग्न कर 15 दिन पूर्व कार्यालय में जमा करना होगा।
  • महाविद्यालय छोड़ने के तीन वर्ष के भीतर कॉशन मनी प्राप्त की जा सकेगी इसके पश्चात शासन के आदेशानुसार उक्त राशि राजसात हो जाएगी ।

निर्धन विद्यार्थी सहायता कोष-

इसके अंतर्गत अनारक्षित वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के विद्यार्थियों को सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए विद्यार्थी को आवश्यक प्रमाण -पत्रों सहित आवेदन करना होगा।

रेलवे कंसेसन की सुविधा-

प्रवेश आवेदन फार्म में जिस स्थान का स्थाई पता अंकित किया है उसके अनुसार आवकाश में ग्रह नगर जाने के लिए रेलवे कंसेशन हेतु प्रमाण- पत्र महाविद्यालय द्वारा दस दिन पूर्व निर्धारित फार्म में आवेदन करने पर दिया जाता है