बीए (BA) का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (bachelor of arts) होता है

1. बी.ए. प्रथम वर्ष-

बी.ए. प्रथम वर्ष के प्रत्येक छात्र को खंड-क अनिवार्य रहेगा तथा खंड-ख मे से किन्ही तीन विषयों का चयन प्रत्येक विषय समूह में से केवल एक विषय लेते हुए करना होगा।
खण्ड-“क”
आधार पाठ्यक्रम:- हिन्दी/अंग्रेजी/उदयमिता विकास
खण्ड-“ख” विषय समूह

  • समाजशास्त्र,हिंदी साहित्य, प्राचीन इतिहास
  • अर्थशास्त्र, मानव विज्ञान, शिक्षा संगीत,व्यवहारिक अंग्रेजी
  • राजनीतिशास्त्र,अंग्रेजी साहित्य,दर्शनशास्त्र।
  • इतिहास,गणित,भाषा विज्ञान, योगविज्ञान
  • भूगोल,अपराघशास्त्र,संस्कृत, सांख्यकी ।

बी.ए. प्रथम वर्ष में चयनित विषय द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में यथावत रहेंगे, उनमे में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा। किन्तु बी.ए. द्वितीय वर्ष व बी.ए. तृतीय वर्ष के आधार पाठ्यक्रम में उद्यमिता विकास की जगह क्रमश: पर्यावरण एवं कंप्यूटर शिक्षा विषय अनिवार्य रहेगा।

BA-Course