आचार -संहिता (आचरण- संहिता)

  • प्रत्येक विद्यार्थी -प्रचार ,शिक्षकों, कर्मचारियों और अपने सहपाठियों से शालीन एवं विनम्र व्यवहार करें।
  • प्रत्येक विद्यार्थी अपना पूरा ध्यान महाविद्यालय द्वारा निर्धारित, व्यवस्था के अंतर्गत अपने विद्या अध्ययन में लगाएंगे साथ महाविद्यालय द्वारा आयोजित /अनुमोदित गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों में पूर्णतः सहयोग करें।
  • महाविद्यालय अर्थात भवन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, छात्रावास आदि में शांति ,सुरक्षा और स्वच्छता बनाये रखने में प्रत्येक विद्यार्थी रुचि लेंगे। महाविद्यालय की संपत्ति अर्थात् भवन साज- सज्जा, विद्युत व्यवस्था, उपकरण आदि को किसी भी रूप से क्षति नहीं पहुंचाएंगे।
  • विद्यार्थी अपनी कठिनाई के लिए हिंसा, आंदोलन या आतंक का मार्ग नहीं अपनाएंगे।
  • महाविद्यालय परिषरमैं किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियां संचालित करना वर्जित है।
  • विद्यार्थी को यदि कठिनाई हो तो वे अध्यापकों अथवा अति आवश्यक होने पर प्राचार्य के समक्ष पूर्ण अनुशासन से शांति पूर्वक अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा शिकायत निवारण प्रकोष्ठ/ शिकायत पेटी के माध्यम से अपनी समस्या महाविद्यालय प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं।महाविद्यालय द्वारा नियुक्त शिक्षक -अभिभावक से संपर्क करें किंतु बाहरी तत्वों, समाचार पत्रों को माध्यम न बनायें।
  • विद्यार्थी को यह सावधानी रखनी होगी कि किसी अनैतिक या गंभीर अपराध का अभियोग उन पर ना लगे परंतु यदि ऐसा हुआ तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
  • परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने या करने का प्रयास करना या सहायक होना दुरा चरण माना जाएगा एवं उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
  • महाविद्यालय एवं छात्रावास की सीमाओं में धूम्रपान ,किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन सर्वथा वर्जित है।