राजा बलवंत सिंह कॉलेज के बारे में

महाविद्यालय की स्थापना 21 अगस्त 1997 को डॉ कमलाकर सिंह संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा अनुदान आयोग भोपाल एवं माननीय श्री शंकर प्रताप सिंह जी बुंदेला अध्यक्ष म . प्र. भूमि विकास बैंक भोपाल द्वारा उद्घघटित किया गया। इस महाविद्यालय की स्थापना की रूपरेखा श्रीमती विजय श्री बुंदेला अध्यक्ष महाराजा चंपतराय शिक्षा एवं समाज उत्थान परिषद खजुराहो जिला म. प्र.द्वारा तैयार कर इस उद्देश्य से की गई कि इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा गरीब हरिजनो एवं आदिवासियों को प्राप्त हो सके.
अधिक पढ़ें